बिन बिजली गुजरी आधी से ज्यादा रात by eabhi200k on 02 August, 2012 - 06:20 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | बिन बिजली गुजरी आधी से ज्यादा रात on 02 August, 2012 - 06:20 AM | |
अंबाला शहर: सोमवार तड़के पौने तीन बजे के बाद अंबाला शहर रेलवे स्टेशन से गुजर रही माल गाडि़यों के चक्के अचानक रुक गए। बाद में पता चला कि उत्तरी ग्रिड के अचानक फेल हो जाने से पूरे उत्तर भारत में ही रेलगाडि़यों के पहिये रुक चुके हैं। इसके चलते लोगों की आधी से ज्यादा रात बिना बिजली के ही गुजरी। रविवार रात 2 बजकर 33 मिनट पर उत्तरी ग्रिड के फेल हो जाने के कारण यह स्थिति बनी। पूरे क्षेत्र में सुबह सात बजे तक बिजली नदारद रही जिसके चलते लोगों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ा और पूरी रात बिजली सुविधा के बिना ही गुजारनी पड़ी। ग्रिड के फेल हो जाने का बड़ा असर रेलवे पर भी पड़ा है। ग्रिड फेल होने के कारण उत्तर भारत में बिजली से चलने वाली सभी ट्रेने रात करीब अढ़ाई बजे से रेल पटरियों पर जहां की तहां रुक जाने को मजबूर हो गई। ग्रिड फेल होने के समय शहर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाडि़यां जहां की तहां रुक गई। एक मालगाड़ी के चालक संदीप कुमार को कहना था कि अभी तक इस बात का पता नहीं है कि खराब हुआ ग्रिड कब ठीक होगा। शहर के स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार की माने तो बिजली से चलने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह प्रभावित हैं। कई यात्री गाड़ियों को डीजल इंजन मुहैया करवा चलाया गया है। उनके अनुसार डीजल पर्याप्त ना होने के कारण समस्या बरकरार है। उन्होंने बताया कि अभी तक ना तो ग्रिड की खराबी का कारण पता लग पाया है और ना ही इसके ठीक होने तक का समय। सुबह साढ़े सात बजे तक बिजली ना आने से रेल व्यस्था ठप रही वही स्टेशन पर कोई खास सुविधा ना होने से यात्री परेशान नजर आए। रेल यात्रियों के अलावा बिजली गुल होने से आम जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित रहा। हालांकि रात को तो लोग इसे विभाग द्वारा लगाया गया बिजली कट ही मानते रहे किंतु सुबह ही उन्हें मामले की असलियत का पता चल पाया। सुरेश, रमेश, आशीष, राजीव, प्रदीप आदि का कहना था कि अंबाला के लोग तो वैसे ही बिजली कटों के आदि हो चुके हैं। |