बारिश में सिग्नल फेल, कई ट्रेनें लेट by nikhilndls on 06 October, 2013 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | बारिश में सिग्नल फेल, कई ट्रेनें लेट on 06 October, 2013 - 06:00 AM | |
इलाहाबाद : बारिश ने रेलवे पर भी कहर बरपाया। ट्रैकों पर पानी भरने से प्लेटफार्म एक और दो के इलेक्ट्रिक सिग्नल फेल हो गए। इससे इन प्लेटफार्मो पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और दर्जनभर से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। वहीं, रेलवे ट्रैक पानी से लबालब होने पर ट्रेनों को कॉशन देकर गुजारा गया। दोपहर बाद सिग्नल ठीक होने पर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। |