बारिश में बही पटरी, टे्रन दुर्घटनाग्रस्त by railgenie on 08 October, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | बारिश में बही पटरी, टे्रन दुर्घटनाग्रस्त on 08 October, 2012 - 12:00 AM | |
बेलगाम। बरसाती बाढ़ के कारण पटरी के बह जाने से बेलगाम के पास एक सवारी गाड़ी सोमवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में से 24 यात्रियों की स्थिति खतरे के बाहर बताई गई जबकि एक घायल यात्री की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।रेलवे अधिकारियोे के मुताबिक हादसा शाम करीब 5.20 बेलगाम जिले के गोकाक के पास हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी संख्या 51420 हुबली-मिरज सवारी गाड़ी हुबली से मिरज जा रही थी। हादसा बेलगाम से लगभग 20 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली मंडल के तहत आने वाले सुलेभावी व सुल्दाल स्टेशन के बीच हुआ। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जी के जालान ने बताया कि हादसे के वक्त उस इलाके में भारी बारिश हो रही थी और बरसाती बाढ़ के करीब 10 मीटर पटरी बह गई जिसके कारण गाड़ी के चार कोच और इंजन पटरी से उतरकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त एक कोच के नीचे एक यात्री बुरी तरह फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद राहत व बचाव दल ने निकाला। घायलों को बेलगाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वरिष्ठ अधिकारियों ने किया दौरा घटना की जानकारी मिलते ही हुबली से मंडल के वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, बेलगाम से रेलवे के अधिकारियों, पुलिस तथा जिला कलक्टर वी.अनुबु कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि तेज बारिश व अंधेरे के कारण राहत व बचाव कार्य मे काफी परेशानी हुई। रेलवे ने बेलगाम से गाडियां भेजकर यात्रियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की। |