बागबेड़ा में 36 रेलवे क्वार्टरों को अवैध कब्जे से कराया गया मुक्त by RailEnquiry Admin on 23 December, 2017 - 01:33 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | बागबेड़ा में 36 रेलवे क्वार्टरों को अवैध कब्जे से कराया गया मुक्त on 23 December, 2017 - 01:33 PM | |
बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी के 120 क्वार्टरों पर अवैध कब्ज़ा मुक्त कराने का अभियान चलाया गया | शुक्रवार को इन क्वार्टरों को कब्ज़ा मुक्त करने का अभियान चलाया गया | आरपीएफ थाना प्रभारी, बिजली विभाग व रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारीयों की टीम ने बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी पहुँच पहले दिन कुल 36 क्वार्टरों को कब्ज़ा मुक्त कराया | पुलिस को देखकर कई लोग क्वार्टरों में ताला लगाकर भाग गए | वैसे क्वार्टरों को भी ताला तोड़कर सील किया गया | वहीँ कई क्वार्टर से अंदर रखे सामानों को बहार निकल कर कमरे को सील किया गया | वहीँ कई क्वार्टरों में अंदर रखे सामानों को बहार निकल कर कमरे को सील किया गया | टीम को हलके विरोध का भी सामना करना पड़ा | इसमें से जो कंडम क्वार्टर थे उनके दरवाजा खिड़की को भी निकाल लिया गया ताकि फिर से इसमें कब्ज़ा न कर सके | टीम 120 क्वार्टरों को खली करवाने का लिस्ट लेकर गयी थी , लेकिन कुछ क्वार्टरों में सामान भरे थे और उनमे ताला लगा था सो वैसे क्वार्टरों को सील कर दिया गया है | |