बदलेगी जसीडीह स्टेशन की सूरत by sushil on 25 September, 2013 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
sushil | बदलेगी जसीडीह स्टेशन की सूरत on 25 September, 2013 - 06:00 PM | |
जसीडीह रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए 1.25 करोड़ रुपये का आवंटन दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन को प्लानिंग एंड डेवलपमेंट विभाग की ओर से निर्माण कार्य के लिए निविदा निकाला गया है। जानकारी के अनुसार स्टेशन क्षेत्र के निर्माण के लिए यहां स्थित तालाब को 30 मीटर भरा जाएगा। आसपास के क्षेत्रों में लगभग चार हजार स्क्वायर फीट की जमीन पर पड़ाव, छह बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय समेत अन्य कार्य कराए जाने की योजना है। जानकारी हो कि पुराने क्षेत्र में लंबे जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी। |