बदलेगा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बों का रंग by RailEnquiry Admin on 18 June, 2018 - 04:23 PM | ||
---|---|---|
![]() | बदलेगा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बों का रंग on 18 June, 2018 - 04:23 PM | |
भारतीय रेल की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बों के रंग में पिछला बदलाव सन 1990 में हुआ था जब डिब्बों के बाहर गहरा नीला रंग का पेंट लगाने की मंजूरी दी गयी थी | तबसे लेकर अभी तक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नीला रंग किया जा रहा है जो कुछ ट्रेनों के एलएचबी डिब्बों के साथ लाल हो गया है | अब फिर से नया रंग मंजूर किया गया है जो ऑफ व्हाईट क्रीम और ब्राउन होगा | कुल मिलाकर लगभग 30 हजार कोच हैं जिनका रंग बदला जाएगा | |