बढ़ी बोगी फिर भी नहीं घटी वेटिंग by railgenie on 13 May, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
railgenie | बढ़ी बोगी फिर भी नहीं घटी वेटिंग on 13 May, 2012 - 09:01 PM | |
कटिहार : वेटिंग, वेटिंग सिर्फ वेटिंग। यह हाल है रेलवे आरक्षण का। यात्री परेशान हैं। गर्मी की तपिश जारी है। यात्री भी चाहे पैरवी से या ज्यादा राशि देकर टिकट लेने को मजबूर है। कटिहार रेलवे स्टेशन से खुलने या गुजरने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति वेटिंग में रहने के कारण यात्री परेशान है। आवश्यक कार्य के लिए जाना है तो ही वह यात्रा करने चाह रहे हैं अन्यथा दूर की यात्रा से परहेज करने लगे हैं। रेल प्रशासन द्वारा कटिहार रेलमंडल अंतर्गत रेलवे बजट में पूर्व में घोषित लंबी दूरी की कई नई ट्रेनों के परिचालन सहित इस भीषण गर्मी में यात्रियों के भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल के रूप में कई अतिरिक्त ट्रेनों का तात्कालिक परिचालन भी किया जा रहा है। इसके बावजूद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। रेलवे ने बढ़ायी बोगी : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सीमांचल एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में एसी एवं स्लीपर बोगी को नियमित रूप से बढ़ाया गया है। भीड़ नियंत्रण की दिशा में रेलवे ने कुछ हद तक ही सफलता पाई है। वहीं कटिहार रेलमंडल अंतर्गत चलने वाली सभी सवारी गाड़ी में बोगियों की संख्या को बढ़ाकर ग्यारह कर दिया गया है। तत्काल में होती है परेशानी : रेलवे द्वारा पूर्व आरक्षण की अवधि चार माह एवं तत्काल आरक्षण एक दिन पूर्व कर देने का स्थिति में भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलमंडल अंतर्गत पांच प्रतिशत ई-टिकट ही उपयोग करते देखा जा रहा है। जिस कारण निजी टिकट एजेंसियों की चांदी कट रही है। सपने-सपने ही रह गए : शादी के सुअवसर पर नई नवेली दुल्हन को घुमाने का प्रोग्राम, बच्चों को छुट्टियां बिताना, बुजुर्गो का तीर्थ स्थल पर जाना, अतिथियों का आवागमन, आदि सपना बनकर रह गया है। चारों दिशाओं में निर्धारित प्रोग्राम के लिए सर्च करने पर टिकट की स्थिति वेटिंग के रूप में ही नजर आती है। क्या कहते हैं रेल अधिकारी : इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक भूषण पाटिल का कहना है कि गर्मी एवं जाड़े में ट्रैफिक काफी बढ़ जाती है। इसलिए यात्री सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का परिचालन कराए जाने की स्थिति में यात्रियों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा को पूर्व में ही निर्धारित कर अपना आरक्षण करवाना चाहिए। वहीं रेलमंडल अंतर्गत चलने वाली साप्ताहिक ट्रेनों में यात्रियों की कम भीड़ देखी जा रही है। |