फुट ओवर ब्रिज पर टीटीई की उगाही पर बवाल by puneetmafia on 26 July, 2012 - 12:01 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | फुट ओवर ब्रिज पर टीटीई की उगाही पर बवाल on 26 July, 2012 - 12:01 PM | |
लुधियाना रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने माफिया राज स्थापित कर रखा है। यात्रियों से जबरन वसूली के लिए टीटीई टीम फुट ओवर ब्रिज को सुरक्षित जगह मानती है। खास कर श्रमिक यात्रियों को यह टीटीई टीम निशाना बनाते हैं और फूट ओवर ब्रिज के नुक्कड़ पर यात्रियों को घेर कर अपनी जेब गर्म करते हैं। बुधवार सुबह भी पार्सल कार्यालय के उपर फूट ओवर ब्रिज के नुक्कड़ पर उस समय विवाद हो गया जब तीन महिला टीटीई टीम ने पटना से लुधियाना आने वाले नरेश कुमार व उसकी पत्नी बच्चों को घेर लिया। नरेश ने अपना व पत्नी का टिकट ले रखा था, जबकि एक बच्चा दो वर्ष और दूसरा चार वर्ष का था। चार वर्ष के बच्चे का उम्र छह वर्ष बता कर टीटीई टीम नरेश से 340 रुपये का डिमांड किया। टीटीई जुर्माने के साथ किराया बता रही थी, जबकि नरेश का कहना था कि बच्चा चार वर्ष का है तो किराया लगता ही नहीं है। महिला टीटीई धक्का-मुक्की पर उतारू हो गई। इससे नरेश परेशान होकर हो हल्ला करने लगा। भीड़ जमा होने पर तीनों टीटीई नरेश व उसके फैमली को टीटीई आफिस ले गई। वहां उसने बात खत्म करने के लिए 200 रुपये लिए और उन्हें भगा दिया। नरेश कुमार ने प्लेटफार्म से बाहर निकल कर अपने बच्चों को बिठाया और उसके बाद घटना की शिकायत करने जीआरपी थाना पहुंच गया। वहां गेट पर तैनात पुलिस कर्मी ने मामला जानने के बाद उसे स्टेशन अधीक्षक के पास जाने को कहा। नरेश वहां से फिर प्लेटफार्म पर पहुंच कर सहायक स्टेशन अधीक्षक के पास पहुंचा और शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज की। नरेश ने टीटीई द्वारा अवैध उगाही पर नकेल कसने के लिए शीर्ष अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत की जांच होगी : स्टेशन अधीक्षक इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक आरके शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि शिकायत लिखी गई है तो जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। |