फिरोजपुर डिवीजन को दो दिन में करोड़ों का नुकसान by railgenie on 05 August, 2012 - 09:20 PM | ||
---|---|---|
railgenie | फिरोजपुर डिवीजन को दो दिन में करोड़ों का नुकसान on 05 August, 2012 - 09:20 PM | |
फिरोजपुर। उत्तरी ग्रिड फेल होने से फिरोजपुर रेल डिवीजन को दो दिन में करोड़ों का नुकसान हुआ है। बिजली से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए मालगाड़ियों को रोककर उनके डीजल इंजनों की मद्द ली गई। मंगलवार को दोपहर एक बजे उत्तरी ग्रिड फेल होने से डिवीजन की शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन समेत चार ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटे देरी से चलीं।ज्ञात हो कि सोमवार ग्रिड फेल होने से डिवीजन की एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई थी और छह ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थी। उधर, रेल मंडल प्रबंधक एनसी गोयल ने कहा कि शताब्दी समेत चार ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, लेकिन इन्हें डीजल इंजन लगाकर चलाया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे ऐसे समय में नुकसान नहीं देखती बल्कि यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जाता है।मंगलवार दोपहर जैसे ही एक बजे उत्तरी ग्रिड फेल हुआ डिवीजन की रेल पटरियों पर दौड़ रही इलेक्ट्रिकल ट्रेनों के चक्के थम गए। उसी समय कंट्रोल आफिस में अधिकारी एकत्र होने लगे। शताब्दी समेत चार ट्रेनों में डीजल इंजन लगाकर उन्हें अपने गंतव्य के लिए रवाना किया। बताते हैं कि अधिकारी कंट्रोल रूम में तब तक बैठे रहे जब तक ग्रिड चालू होने की सूचना मिली।उधर, रेल मंडल कार्यालय फिरोजपुर के ऑपरेटिंगविभाग एक के अधिकारी ने बताया कि रेलवे को नुकसान करोड़ों में हुआ है। जैसे मालगाड़ियों को रोककर उनके डीजल इंजन से इलेक्ट्रिकल ट्रेनें चलाई गई। मालगाड़ियों का अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचने का रेलवे को नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई यात्रियों को रिफंड भी देना पड़ा। |