फिरोजपुर डिवीजन की छह ट्रेनें रद, 12 प्रभावित by railgenie on 05 August, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | फिरोजपुर डिवीजन की छह ट्रेनें रद, 12 प्रभावित on 05 August, 2012 - 09:00 PM | |
फिरोजपुर। उत्तरी ग्रिड फेल होने से रेल डिवीजन फिरोजपुर की अमृतसर से चलने वाली लगभग एक दर्जन एक्सप्रेस व मेल (डाउन) ट्रेनें प्रभावित हुईं और छह ट्रेनें रद करनी पड़ी। मालगाड़ियाें को रद कर उनके डीजल इंजन से इलेक्ट्रिकल ट्रेनों को चलाया गया। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तकरीबन चार-पांच घंटे देरी से चलीं। उधर, रद हुई ट्रेनों के यात्रियों को समय पर रिफंड नहीं मिलने से काफी परेशानी उठानी पड़ी। रेल डिवीजन फिरोजपुर के आपरेटिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 2.35 बजे उत्तरी ग्रिड फेल होने पर अनेक स्थानों पर इलेक्ट्रिकल ट्रेनें रुक गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशान हुई। जहां भी मालगाड़ियां थीं उन्हें वहीं खड़ी कर और उनके डीजल इंजनों को यात्री ट्रेनों के लिए रवाना किया। इसके बावजूद छह ट्रेनों को रद करना पड़ा। लुधियाना में तीन मालगाड़ी, मानावाला में एक, बयास में एक, सूची पिंड में दो, जालंधर कैंट में एक, फगवाड़ा में एक, अमृतसर में एक व जालंधर में एक मालगाड़ी रद कर इनके डीजल इंजन इलेक्ट्रिकल ट्रेनों में लगाकर ट्रेनें चलाई गई। रेल अधिकारियों का कहना है कि दस साल पहले भी उत्तरी ग्रिड फेल हुआ था। उस समय दो घंटे बिजली बंद होने से ट्रेनें प्रभावित हुईं थी। इस बार उत्तरी ग्रिड फेल होने से नौ राज्य प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर सेक्शन पर डीजल इंजन से ट्रेनें चलती हैं। इस कारण यहां से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं हैं। पंजाब में 11 बजे बिजली की सप्लाई दी गई।उधर, रविवार रात जैसे ही उत्तरी ग्रिड फेल होने से इलेक्ट्रिकल ट्रेनें रुक गईं तो उसी समय सभी अधिकारी कंट्रोल रूम में एकत्रित हो गए। उसके बाद फैसला लिया गया कि इलेक्ट्रिकल ट्रेनों में डीजल इंजन लगाकर चलाया जाए। उसके बाद 11 मालगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर उनके डीजल इंजन हटाकर इलेक्ट्रिकल ट्रेनों में लगाकर चलाया गया। कुछ ट्रेनों के लिए डीजल इंजन का बंदोबस्त नहीं होने पर उन्हें रद करना पड़ा। |