फर्राटेदार निकल गई मालगाड़ी, बाल-बाल बची by railgenie on 06 May, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | फर्राटेदार निकल गई मालगाड़ी, बाल-बाल बची on 06 May, 2012 - 03:00 AM | |
ग्वालियर। पड़ाव ब्रिज के नीचे डाउन ट्रैक गुरुवार को क्षतिग्रस्त होते-होते बचा। आगरा की ओर जा रही मालगाड़ी भी यहां पटरी से उतरने से बाल-बाल बची। दरअसल, ब्रिज के नीचे लगभग चार किलोमीटर ट्रैक पर मेंटेनेंस के चलते 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने के निर्देश थे और एक मालगाड़ी 50 की स्पीड से इस ट्रैक से निकल गई। अब रेलवे के झांसी मंडल मुख्यालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।गुरुवार को दोपहर लगभग 1.20 बजे झांसी से आगरा की ओर जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी पड़ाव ब्रिज के नीचे व ग्वालियर स्टेशन से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पास हो गई। पड़ाव ब्रिज के नीचे डाउन ट्रैक पर 1223/26 से 1230 तक 30 किलोमीटर स्पीड का कॉशन ऑर्डर बोर्ड लगा था। मालगाड़ी जब ब्रिज के नजदीक पहुंची और उसके ड्राइवर ने जब ट्रैक के पास लगा 30 किलोमीटर स्पीड का बोर्ड देखा तो उसे गलती का अहसास हुआ, क्योंकि मालगाड़ी 50 किलोमीटर की स्पीड पर चल रही थी। बाद में ड्राइवर हरिशंकर ने मालगाड़ी को सतर्कता से इस मेंटेनेंस वाले ट्रैक से आगे निकाला। |