पॉस मशीन से टिकट लेना यात्रियों को पड़ रहा है महंगा by RailEnquiry Admin on 23 December, 2017 - 01:47 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | पॉस मशीन से टिकट लेना यात्रियों को पड़ रहा है महंगा on 23 December, 2017 - 01:47 PM | |
रेलवे द्वारा डिजिटल इंडिया तथा नगदी रहित लेन देन को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल ने अपने 60 स्टेशनों में से 57 स्टेशनों पर 81 पॉस (पॉइंट ऑफ़ सेल) मशीन लगा चुका है | ताकि यात्रियों को आरक्षण करने में कैशलेश ट्रांजेक्शन करने में कोई परेशानी न हो | आद्रा मंडल नगदी रहित लेनदेन को लोगों के बीच और लोकप्रिय बनाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चला रहा है | इसके उलट यात्रियों को टिकट आरक्षण कराने में ऑनलाइन लेनदेन काफी महंगा पड़ रहा है | टिकट का क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के बाद अगर यात्रियों को किसी कारण टिकट को निरस्त करना पड़े तो रिफंड मिलने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | नियमानुसार ऑनलाइन टिकट व आरक्षण टिकट जिसका भुगतान पॉस मशीन द्वारा किया गया है उसका रिफंड सात दिनों के अंदर मिल जाता है | लेकिन यहाँ कई यात्री पिछले कई माह से रिफंड मिलने का इंतजार कर रहे हैं | यात्रियों द्वारा आवेदन देने के 10 से 8 माह बाद भी रिफंड नहीं मिला है | यात्रियों का कहना है कि ऑनलाइन टिकट बहुत महंगा पड़ रहा है | |