पूरा नहीं होगा फिरोजपुर-अमृतसर रेल सेवा का सपना 9339824 by greatindian on 07 June, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
greatindian | पूरा नहीं होगा फिरोजपुर-अमृतसर रेल सेवा का सपना 9339824 on 07 June, 2012 - 06:00 AM | |
रेल मंत्रालय तथा पंजाब सरकार की अनदेखी के चलते फिरोजपुर के अमृतसर से रेल मार्ग से जुड़ने का लोगों का सपना टूट गया है, क्योंकि रेलवे द्वारा इस योजना पर जो काम किया जा रहा था वह बंद कर दिया गया है। करीब आठ सौ करोड़ रुपये से भी अधिक की इस योजना को शुरू करने में रेलवे के भी पसीने छूट रहे हैं। हालांकि दोनों जिलों को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए कुछ किलोमीटर की रेल लाइन बिछाई जानी है। इस पर अरबों रुपये के खर्च से जहां रेल प्रशासन ने अपना हाथ खींच लिया है वहीं, पंजाब सरकार भी इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। हालांकि इस मामले में दो साल पहले रेल प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ठोस कदम उठाए गए थे। इसके तहत इस योजना को चालू करने के लिए रेलवे द्वारा दो सर्वे भी करवाए गए थे । प्रशासन द्वारा करवाए गए दोनों सर्वेक्षणों पर लाखों रुपये खर्च भी हुए थे, लेकिन इसके बावजूद इसका कोई नतीजा नहीं निकला। सर्वे शुरू होने के बाद उक्त दोनों जिलों के लोगों के साथ साथ व्यापारियों को भी उम्मीद की एक किरण दिखाई देने लगी थी, परंतु रेलवे द्वारा योजना पर काम बंद करने के बाद यह उम्मीद की किरण भी खत्म हो गई है। |