पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, कुछ खास रूटों पर चलाई गई ज्यादा ट्रेने by nikhilndls on 11 August, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, कुछ खास रूटों पर चलाई गई ज्यादा ट्रेने on 11 August, 2012 - 06:00 PM | |
त्योहारों के सीजन के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। हालांकि ज्यादातर रेलगाड़ियां कम पसंदीदा रूटों पर चलाई जाएंगी।दरअसल बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व उत्तर-पूर्वी राज्यों में त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इन राज्यों की ओर जाने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियां महीनों पहले ही फुल हो चुकी हैं। उत्तर रेलवे की ओर से जारी पूजा स्पेशल रेलगाड़ियों की सूची में पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा व उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए एक भी नहीं है।पूजा स्पेशल गाड़ियों की सूची के मुताबिक ये ट्रेनें उधमपुर, लखनऊ, वाराणसी, पानीपत के अलावा बिहार के लिए हैं। उत्तर रेलवे के मुताबिक सराय रोहिल्ला-उधमपुर, लखनऊ-नई दिल्ली, पानीपत-दिल्ली, पटना-दिल्ली, अमृतसर-बरौनी, दरभंगा-दिल्ली सराय रोहिल्ला और लुधियाना-सहरसा के बीच इन पूजा स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा।गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली से पानीपत के बीच की यात्रा लगभग दो घंटे की है। लेकिन इस रूट पर घोषित पानीपत-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस में एसी-टू और एसी-थ्री के एक-एक और स्लीपर क्लास के नौ कोच हैं, जबकि इस रूट पर लोकल रेलगाड़ियों में भी ज्यादातर यात्री बेटिकट यात्रा करते हैं। यह बात दिल्ली डिविजन के अधिकारी भी मानते हैं। |