पहाड़ व जंगल का आनंद ले सकेंगे रेल यात्री by sushil on 07 August, 2012 - 12:20 PM | ||
---|---|---|
sushil | पहाड़ व जंगल का आनंद ले सकेंगे रेल यात्री on 07 August, 2012 - 12:20 PM | |
भागलपुर-हसडीहा रेल लाइन की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) का इंतजार किया जा रहा है। ऐसी संभावना है कि सीआरएस अगस्त के तीसरे सप्ताह में भागलपुर-हंसडीहा रेल मार्ग की जांच करेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पूर्व रेलवे के चीफ इंजीनियर आरके यादव सीआरएस को लेकर यहां कैम्प किए हुए हैं। रेलवे ने सीआरएस जांच के बाद भागलपुर-मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन को हसडीहा तक चलाने की योजना बनाई है। इस मार्ग पर ट्रेन के चलने के बाद यात्री पहाड़ों व जंगल के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकेंगे। भागलपुर-हसडीहा रेल लाइन के बनने के बाद 53 रैक के मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो गया है। हर तीसरे-चौथे दिन मालगाड़ी से पत्थर लाया जा रहा है। मालगाड़ी को 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलाया जा रहा है। कार्य में एक लगे एक अभियंता ने बताया कि बारिश के कारण काम में कुछ बाधा उत्पन्न हुई है, बावजूद इसके रेल लाइन पूरी तरह बनकर तैयार है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलते ही रेल परिचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस मार्ग पर जुलाई में ही ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया था, लेकिन बारिश के कारण मजदूर की कमी हो गई थी और काम में बाधा भी उत्पन्न हो रही थी। इस माह इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। |