पष्चिम मध्य रेल की कई ट्रेनों को पुनः निरस्त; जबलपुर - संतरागाछी स्पेशल का हुआ पुनः विस्तार by RailEnquiry Admin on 11 July, 2018 - 01:03 AM | ||
---|---|---|
![]() | पष्चिम मध्य रेल की कई ट्रेनों को पुनः निरस्त; जबलपुर - संतरागाछी स्पेशल का हुआ पुनः विस्तार on 11 July, 2018 - 01:03 AM | |
पिछले सात माह से ट्रैक मेंटेनेंस के कार्य के नाम पर पष्चिम मध्य रेल की कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था जिनका निरस्तीकरण एक बार फिर पुनः अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है | इन ट्रेनों में से कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जो सवारी गाड़ी बनकर चलती थीं और कई सारे छोटे स्टेशनों को जोड़ती थीं और अनेक गावों के यात्रियों को आवागमन में आसानी होती थी | परन्तु ऐसी कई पैसेंजर ट्रेनें लगातार निरस्त चल रही हैं | दूसरी तरफ रेल प्रशासन ने जबलपुर - संतरागाची - जबलपुर स्पेशल ट्रेन को 8 अगस्त तक के लिए फिर से विस्तारित कर दिया है | इस विशेष ट्रेन का पुनः विस्तार ये बताता है की जबलपुर और संतरागाछी के बीच हमसफ़र ट्रेन शुरू होने में अभी समय है | निरस्त की गयी पैसेंजर ट्रेनें -
निरस्त की गयीं एक्सप्रेस ट्रेनें -
जबलपुर-संतरागाची-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के विस्तारित अवधि -
|