| पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से 10.30 करोड़ वसूले by irmafia on 03 July, 2013 - 09:03 PM | ||
|---|---|---|
irmafia | पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से 10.30 करोड़ वसूले on 03 July, 2013 - 09:03 PM | |
पलपल इंडिया ब्यूरो, मुंबई. मई महीने में पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में 10.30 करोड़ रु. वसूले, जिसमें बिना बुक किए गए सामान से लेकर बगैर टिकट यात्रा करने वालों से वसूला गया जुर्माना भी शामिल है. इस दौरान प्रॉपर टिकट के बगैर यात्रा के 229183 मामले पकड़े गए. इसके अलावा आरक्षण टिकटों की हेराफेरी के 1544 मामले पकड़े गये, जिनसे 14 लाख रु. से अधिक का जुर्माना वसूला गया.इस दौरान दलालों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वाणिज्य विभाग द्वारा 175 छापे मारे गए, जिनमें दोषी पाए गए 244 व्यक्तियों के खिलाफ रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया. | ||