पटरी और सड़क दोनों पर दौड़ेगी यह आरआरबी वेहिकल by RailEnquiry Admin on 07 December, 2017 - 06:19 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | पटरी और सड़क दोनों पर दौड़ेगी यह आरआरबी वेहिकल on 07 December, 2017 - 06:19 PM | |
रेल ट्रैक की निगरानी और हादसों के बाद घायलों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए द रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन ने खास रेल रोड वेहिकल तैयार किया गया है l यह छोटी सी रेल गाड़ी ट्रक के साथ-साथ सड़क पर भी दौड़ सकेगी l बुधवार को बरेली रोजा रेल सेक्शन पर आरआरबी का सफल ट्रायल किया गया l रेलवे सभी सेक्शनों को एक-एक आरआरबी देगा l रेल हादसों के बाद क्षतिग्रस्त हो जाने से और ट्रेनों के जहां-तहां खड़े हो जाने के बाद घायलों तक मदद पहुंचने में खासा वक्त लग जाता है l ऐसे में आरआरबी तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी l खास तौर पर बनाई गई इस रेलगाड़ी में ट्रैक और सड़क दोनों पर चलने की क्षमता है l इसके अलावा आरआरबी में मेडिकल की सुविधा और पटरी से उतरे डिब्बों को उठाने के लिए इसमें खास क्रेन लगी है l इसकी मदद से ट्रेन के अंदर फंसे यात्रियों को भी आसानी से बाहर निकाला जा सकेगा l इसके अलावा खास बात इस आरआरबी वेहिकल की यह है कि यह डीजल जल और विद्युत दोनों से चल सकेगी l ड्राइवर के साथ इसमें 6 लोग और बैठ सकते हैं l |