पटना गंगा रेल पुल का तीन चौथाई काम पूरा by puneetmafia on 15 May, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | पटना गंगा रेल पुल का तीन चौथाई काम पूरा on 15 May, 2012 - 03:00 AM | |
नई दिल्ली । पटना में गंगा नदी पर दीघा के पास बन रहे रेल-सह-सड़क रेल निर्माण का तीन चौथाई काम पूरा हो चुका है। पुल के सभी 37 पाए बनकर तैयार हो गए है, लेकिन यह कब चालू होगा रेलवे के अधिकारी भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इस रेल पुल का शिलान्यास किया था। वर्ष 2007 तक इसे बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन बाद में सड़क पुल का प्रस्ताव भी जुड़ जाने के कारण इसकी लागत बढ़कर 2921 करोड़ हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पटना रेल-सह-सड़क पुल के निर्माण पर अब तक 1208 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है। दानापुर से पाटलिपुत्र स्टेशन एवं फुलवारीशरीफ के बीच छह-छह किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण पिछले साल ही पूरा हो चुका है। बेली रोड पर ओवरब्रिज भी बनकर चालू हो गया है। इस रेल-सह-सड़क पुल के उत्तरी हिस्से में तीन स्पैन व दक्षिणी हिस्से के दो स्पैन भी बनकर तैयार हो गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में रेलवे ने इस मेगा ब्रिज के लिए 120 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। दूसरी ओर बिहार के मुंगेर में गंगा नदी पर ही बन रहे एक और रेल-सह-सड़क पुल के भी वर्ष 2014 तक बन कर तैयार हो जाने की संभावना है। खंभों का काम पूरा हो चुका है। अब तक इस पुल के निर्माण पर 700 करोड़ से अधिक राशि खर्च हो चुकी है। साथ ही परियोजना की लागत भी बढ़कर 2363 करोड़ हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में इसके लिए रेलवे बजट में 120 करोड़ का प्रावधान किया गया है। |