न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करे रेल प्रशासन by greatindian on 16 September, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
greatindian | न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करे रेल प्रशासन on 16 September, 2012 - 12:00 AM | |
छपरा:आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री कामरेड के.एल. गुप्ता ने कहा कि रेलवे प्रशासन न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करे। तभी जाकर रेल कर्मचारियों को पेंशन का लाभ होगा। रेल कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार नियुक्ति में लिखित परीक्षा को हटाया जाना चाहिए। इससे आश्रितों को परेशानी हो रही है। रेल कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो सभी रेल कर्मचारी उग्र आन्दोलन करेंगे। श्री गुप्ता गुरुवार को छपरा जंक्शन पर नरमू के छपरा शाखा द्वारा आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने छपरा जंक्शन के विभिन्न कार्यालयों पर रेल कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग किया तथा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीडीओ से वार्ता की।आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने रेलवे की मजदूर विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने पे कमीशन की एनामली दूर करना जैसे एमएसीपी स्कीम से दो हजार के ग्रेड पे को हटाने, ग्रेड द्वितीय को ग्रेड प्रथम में करने, सभी कैटेगरी का री स्ट्रक्चरिंग करने तथा जिसका कैटेगरी तय हो गया हो उसे लागू करने, गैंग मैन प्रमोशन कमेटी के संस्तुतियों को उसी रूप में लागू करने, काम के घंटों को कम करने, रनिंग कर्मचारियों का ग्रेड पे को बढ़ाने तथा एमएसीपी का लाभ देने की मांग की। सभा को संबोधन करने वालों में वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, गिरीश पांडेय, अरुण कुमार सिंह, बी.के.सिंह, दीपक कुमार, एल.के.शर्मा, अमरनाथ आदि शामिल हैं। सभा की अध्यक्षता शम्भू प्रसाद श्रीवास्तव ने की। |