नौतनवां बनेगा टर्मिनल स्टेशन by railenquiry on 06 August, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
railenquiry | नौतनवां बनेगा टर्मिनल स्टेशन on 06 August, 2012 - 12:00 AM | |
गोरखपुर। नौतनवां स्टेशन को अब टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से सुझाव मांगा है। नौतनवां से सोनौली तक रेल लाइन बिछाने को लेकर पहले ही सर्वे हो चुका है लेकिन बजट में इसे मंजूरी नहीं मिली थी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर (कोचिंग) टी. राकेश कुमार ने 17 जुलाई, 2012 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से सांसद हर्षवर्धन सिंह के पत्र का उल्लेख करते हुए बिंदुवार रिपोर्ट मांगी है। सांसद हर्षवर्धन सिंह ने 22 जून, 2012 को तत्कालीन रेलमंत्री मुकुल राय को पत्र लिखकर नौतनवां स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग की थी। सांसद ने पत्र नेपाल सीमा का जिक्र करते हुए कहा है कि नेपाल तक जाने के लिए नौतनवां स्टेशन तक ट्रेन चलती है। यहां से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर नेपाल बार्डर है। नौतनवां स्टेशन पर इतनी जगह है कि मालगाड़ी के रैक से सामान उतारा जा सकता है तथा रेल यात्री गाड़ियों की सफाई के लिए आवश्यक पिट का निर्माण भी हो सकता है। बता दें कि गोरखपुर नौतनवां रेल मार्ग का आमान परिवर्तन हो चुका है और अक्टूबर 2009 से ट्रेनें चल रही हैं। |