नौ रेलकर्मियों को मिला संरक्षा पुरस्कार by puneetmafia on 08 October, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | नौ रेलकर्मियों को मिला संरक्षा पुरस्कार on 08 October, 2012 - 03:00 AM | |
कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने संरक्षा के प्रति रेलकर्मियों को जागरूक करने के लिए संरक्षा (सेफ्टी) पुरस्कार योजना शुरू की है। इसके तहत सतर्कता का परिचय देने वाले रेलकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए हर सप्ताह होने वाली संरक्षा गोष्ठी में पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत सोमवार को मंडल रेल सभागार में नौ रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।इनमें रेलवे सुरक्षा बल के हैड कांस्टेबल मोहनसिंह मीणा, प्वाइंटमैन मदनलाल, स्टेशन मास्टर बी.एल.मीणा, लोको पायलेट डी.के. सारस्वत, टावर वैगन चालक अनवर हुसैन कुरैशी, रेलवे सुरक्षाकर्मी अजय सिंह, स्टेशन मास्टर बिहारीलाल मीणा, स्टेशन मास्टर शिवचरण मीणा और रेलकर्मी बिजेन्द्र कुमार शामिल हैं। इन्हें प्रशंसा पत्र और संरक्षा पुरस्कार देकर नवाजा गया। इन रेलकर्मियों की सतर्कता से कई बड़े हादसे टल गए। डीआरएम एन. मधुसूदन राव ने बताया कि यदि रेलकर्मी जागरूक और सतर्क रहेंगे तो हादसे होने की संभावना नगण्य हो जाएगी। इसलिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत करने की परंपरा शुरू की गई है। |