निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की हो उच्चस्तरीय जांच by riteshexpert on 01 September, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
riteshexpert | निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की हो उच्चस्तरीय जांच on 01 September, 2012 - 12:01 AM | |
रेणुकूट (सोनभद्र) : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्थानीय स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद एक और प्लेटफार्म निर्माण की स्वीकृति मिली। निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही कई खामियां भी सामने आने लगीं। विभाग के उच्चाधिकारियों की देखरेख में चल रहे कार्य के बाद भी मानक की अनदेखी से लोगों में रोष है। प्लेटफार्म नंबर दो पर बिछायी गई पटरी जो जगह-जगह जंग लगने से गल गई है। उसी को लगाकर यात्रियों से भरी ट्रेनें रफ्तार भरेंगी। नए ढंग से बनने वाले निर्माणाधीन ओवर ब्रिज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ओवर ब्रिज में लग रहे लोहा, इंगल को इस बार नट-बोल्ट पर नहीं बल्कि वेल्डिंग करके एक दूसरे से जोड़ा गया है जो रेलवे के संविदाकार द्वारा काम न कराकर अन्यत्र वेल्डिंग का काम कराया गया। कई जगहों पर वेल्डिंग का कार्य पूरा नहीं किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि प्लेटफार्म निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है जिसको लेकर 23 सितंबर को सर्वदलीय एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में धनबाद के डीआरएम को पत्र के माध्यम से उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी। भाजपा के कोषाध्यक्ष चांद प्रकाश जैन ने भी रेलवे पटरी को देखा जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। नए प्लेटफार्म पर मानक के अनुरूप कार्य न कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। |