नवरात्र में बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए रेलवे करेगा मदद by RailEnquiry Admin on 26 March, 2017 - 03:47 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | नवरात्र में बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए रेलवे करेगा मदद on 26 March, 2017 - 03:47 PM | |
रेलवे प्रशासन ने 28 मार्च से 5 अप्रैल तक नवरात्र पर्व के दौरान मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए डोंगरगढ स्टेशन में पांच अलग से टिकट काउंटर खोला है और 18 टिकट बुकिंग कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। 39 कर्मचारियों की ड्यूटी टिकट जांच के लिए लगाई गई है। नवरात्र के दौरान यात्री सुविधाओं से जुड़ी सभी तरह की व्यवस्था बनाने की रूपरेखा नागपुर रेल डिवीजन के अफसरों ने तय किया है। सुरक्षा के लिहाज से 20 अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल के जवानों के साथ साथ 20 नागरिक सुरक्षा तथा 30 स्कॉउट गाइड के सदस्यों लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही स्टेशन में अतिरिक्त प्रसाधन, वॉटर बूथ एवं यात्री सहायता केन्द्र रहेगा। निम्न गाड़ियां डोंगरगढ़ स्टेशन पर इस दौरान दो मिनट के लिए रुकेंगी -
|