धनबाद से पटना के बीच परीक्षा विशेष ट्रेन by RailEnquiry Admin on 09 December, 2017 - 01:56 PM | ||
---|---|---|
![]() | धनबाद से पटना के बीच परीक्षा विशेष ट्रेन on 09 December, 2017 - 01:56 PM | |
झारखंड पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 10 और 17 दिसंबर को ट्रेनों में काफी भीड़ होगी l इस दौरान यात्रियों को परेशानी ना हो इसके मद्देनजर रेलवे ने धनबाद से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है l इस ट्रेन में 20 साधारण श्रेणी के कोच और दो एसएलआर डिब्बे लगाए जाएंगे l 3 दिसंबर को धनबाद में आयोजित परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी पहुंचे थे l परंतु वापसी के दौरान धनबाद से कोडरमा तक इन अभ्यर्थियों ने उत्पात मचा दिया था जिसके बाद रेलवे ने सबक लेते हुए एक बारी एक परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है l |