धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन की स्थिति हो सकती है झरिया रेलवे लाइन जैसी by RailEnquiry Admin on 24 November, 2017 - 11:48 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन की स्थिति हो सकती है झरिया रेलवे लाइन जैसी on 24 November, 2017 - 11:48 AM | |
भूमिगत आग की जद में आने के कारण बंद हुई झरिया रेलवे लाइन की जमीन कोयला खनन के लिए बीसीसीएल को 15 साल की लीज पर दी गई थी l 2022 में लीज की अवधि समाप्त होगी l खनन कार्य पूरा होते ही रेलवे अपनी जमीन वापस ले लेगी l कुछ ऐसी ही उम्मीद डीसी लाइन को लेकर भी है l झरिया रेलवे लाइन की मौजूदा स्थिति यह बयां कर रही है कि शायद अब दोबारा इस मार्ग पर रेल गाड़ी की सीटी की आवाज सुनाई नहीं देगी l और शंका यह भी है कि डीसी लाइन का हश्र भी झरिया जैसा ना हो जाए l झरिया रेलवे लाइन की अग्नि प्रभावित 12 किलोमीटर लंबे रेलखंड की जमीन कोयला खनन के लिए दी गई थी जिसकी भराई कर बीसीसीएल रेलवे को वापस लौटआएगा l |