दो नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन शुरू by ConfirmTicket on 22 June, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
ConfirmTicket | दो नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन शुरू on 22 June, 2012 - 03:00 PM | |
खुशखबरी, भागलपुर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इस प्लेटफॉर्म से पहली ट्रेन चलने का गौरव वनांचल एक्सप्रेस को प्राप्त हुआ। यह ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय 3.30 बजे भागलपुर से रांची के लिए रवाना हुई। गुरुवार को तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी को लाया गया। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पीट लाइन से सीधे भागलपुर-अजमेरशरीफ ट्रेन को लाया गया। चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म को बंद कर पैकिंग का काम किया जा रहा है।एक, दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म को पटरी से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। इन प्लेटफॉर्मो से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो होकर मालदा-जमालपुर, भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी, साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर सहित कई और ट्रेनों को परिचालन कराया गया। बुधवार को पहली बार उक्त प्लेटफॉर्म से वनांचल एक्सप्रेस को रवाना किया गया था। तीन नंबर प्लेटफॉर्म की जांच के लिए मालगाड़ी को लाया गया जो गुरुवार को वहीं खड़ी रखी गई। दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए पुराने पैदल उपरी पुल से सीढ़ी बनाई गई है। एक का कार्य पूरा हो चुका है और दूसरे का निर्माण कार्य चल रहा है। प्लेटफॉर्म पर सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। एक नंबर प्लेटफॉर्म को पीट लाइन से सीधे जोड़ दिया गया है। अब प्लेटफॉर्म संख्या एक से ट्रेनों को रखरखाव के लिए सीधे पीट लाइन और पीट लाइन से प्लेटफॉर्म पर लाया जा सकेगा। इस लाइन पर कुछ काम बचा है जिसे पूरा किया जा रहा है। चार, पांच व छह नंबर प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इसको लेकर ईस्ट केबिन को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया और मलवा को हटा दिया गया। |