दो घंटे तक खड़ी रही दूरंतों एक्सप्रेस by puneetmafia on 14 May, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | दो घंटे तक खड़ी रही दूरंतों एक्सप्रेस on 14 May, 2012 - 12:00 AM | |
आसनसोल : नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन 2260 दूरतों एक्सप्रेस की चपेट में एक गाय आ जाने के कारण इंजन में आयी खराबी से शुक्रवार को ट्रेन दो घंटे तक रानीगंज स्टेशन में खड़ी रही। आसनसोल से इंजन जाने के बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया। बताया जाता है कि नई दिल्ली से हावड़ा जा रही दूरंतों एक्सप्रेस के सामने निमचा डाउन मेन लाइन के समीप शुक्रवार की दोपहर लगभग 12.15 बजे एक गाय चपेट में आ गयी। जिसके कारण इंजन में खराबी आ जाने से ट्रेन को रोक दिया गया। बाद में आसनसोल से गए इंजीनियर ने इंजन को चालू कर रानीगंज स्टेशन तक ले आया। आसनसोल से इंजन जाने के बाद दोपहर 2.35 बजे ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया। दो घंटे तक ट्रेन रुके होने के कारण यात्रियों को पेयजल न उपलब्ध न होने पर यात्रियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। डीआरएम जेएन झा ने दूरंतों एक्सप्रेस के इंजन में आयी खराबी की जांच का संबंधित विभाग को निर्देश दिया है। |