दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मौर्य एक्सप्रेस by riteshexpert on 19 October, 2012 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मौर्य एक्सप्रेस on 19 October, 2012 - 06:01 PM | |
छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप बुधवार को डाउन मौर्य एक्सप्रेस (15028) दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी। जानकारी के मुताबिक मौर्य एक्सप्रेस एकमा स्टेशन से जब खुली तो उसे कई जगह चेन पुलिंग कर रोका गया। इस दौरान किसी तरह जब मौर्य एक्सप्रेस दाउदपुर स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन को सिग्नल देकर आगे के लिए रवाना किया गया। इसी बीच उप स्टेशन अधीक्षक की नजर ट्रेन के पहिए पर पड़ी तो वे अवाक रह गये। मौर्य एक्सप्रेस का पहिया जाम था और वह घिसट रहा था। उप स्टेशन अधीक्षक ने आनन-फानन में इसकी सूचना वाकीटाकी से ट्रेन के चालक व गार्ड को दी। इसके बाद चालक ने ट्रेन को ढाला के समीप रोक दिया। इसके बाद पहिया को ठीक करने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया। मैकेनिक ने पहिया को ठीक किया तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान मौर्य एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक ढाला के समीप रुकी रही। उप स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अगर ट्रेन के पहिए पर नजर नहीं पड़ती तो घर्षण से आग लग सकती थी। यह भी संभव था कि ट्रेन पटरी से उतर जाती। |