दुर्ग और हज़रत निजामुद्दीन के बीच नई हुसफेर ट्रेन 26 अप्रैल से शुरू होगी by RailEnquiry Admin on 24 April, 2017 - 09:05 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | दुर्ग और हज़रत निजामुद्दीन के बीच नई हुसफेर ट्रेन 26 अप्रैल से शुरू होगी on 24 April, 2017 - 09:05 PM | |
दुर्ग और हज़रत निजामुद्दीन के बीच द्विसाप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस सेवा 26 अप्रैल से शुरू होगी। इस ट्रेन का उद्घाटन पहले ही 22 अप्रैल को रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा चुका था। इस ट्रेन की नियमित सेवा का विवरण नीचे दिया गया है - दुर्ग - हज़रत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस
हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन संरचना - 16 एसी तीन स्तरीय कोच दोनों दिशाओं में ट्रेन स्टॉपेज - रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, पेंद्र रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सौगोर, झाशी, ग्वालियर, आगरा कैन्ट, मथुरा |