दिवाली से पहले एक क्लिक पर बुक होगा रेल टिकट by AllIsWell on 17 September, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | दिवाली से पहले एक क्लिक पर बुक होगा रेल टिकट on 17 September, 2012 - 03:00 PM | |
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: रेल यात्रियों को अब ई-टिकट के लिए सर्वर खुलने का घंटों इंतजार नहीं करना होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) नया सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है। आइआरसीटीसी प्रवक्ता प्रदीप कुंडु ने बताया कि सॉफ्टवेयर को दिवाली से पहले विकसित कर लिया जाएगा। आधुनिक तकनीक से लैस इस सॉफ्टवेयर से हर मिनट 12-15 हजार लोग रेल यात्रा टिकट बुक करा सकेंगे। वर्तमान सॉफ्टवेयर की क्षमता एक मिनट में हजार टिकट बुक करने की है, जबकि पीक ऑवर में हर मिनट 15 से 20 हजार लोग क्लिक करते हैं। वहीं हर दिन करीब चार लाख लोग आइआरसीटीसी की वेबसाइट से रेल यात्रा टिकट की बुकिंग कराते हैं। सुबह तो आलम यह रहता है कि लोग कंप्यूटर चालू कर घंटों बैठे रहते हैं लेकिन वेबसाइट नहीं खुल पाती है। हालांकि रेलवे द्वारा तत्काल टिकट के समय में बदलाव के बाद आइआरसीटीसी की वेबसाइट खुलने में थोड़ी आसानी हो गई है, लेकिन उसकी रफ्तार इतनी अधिक नहीं कि लोग आसानी से टिकट बुक करा सकें। इसीलिए आइआरसीटीसी ने नया सॉफ्टवेयर विकसित करने का फैसला किया है। अधिकारियों के अनुसार, वेबसाइट से रेल टिकट बुक कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए हमने भी सॉफ्टवेयर को विकसित करने की योजना बनाई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें। गौरतलब है कि आइआरसीटीसी के पास 1.30 लाख ट्रेवल एजेंट हैं। हर दिन करीब 10 लाख लोग यात्रा टिकट बुक कराते हैं, जिसमें आइआरसीटीसी से ई-टिकट लेने वालों की संख्या 45 फीसद है। रेलवे ट्रैक मेंटनर्स को विशेष भत्ता झाड़ू को तरसेंगी ट्रेनें 11। |