दिवाली के लिए अभी से फुल पूजा एक्सपे्रस; अवंतिका 4 और दुरंतो साढ़े तीन घंटे लेट; इंदौर-बांद्रा को को by Mafia on 08 September, 2012 - 09:00 AM | ||
---|---|---|
Mafia | दिवाली के लिए अभी से फुल पूजा एक्सपे्रस; अवंतिका 4 और दुरंतो साढ़े तीन घंटे लेट; इंदौर-बांद्रा को को on 08 September, 2012 - 09:00 AM | |
इंदौर। इंदौर-पटना के बीच स्पेशल टे्रन पूजा एक्सप्रेस (9305) शुरू होने जा रही है। इसके आरक्षण 6 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। दीपावली के लिए यात्रियों ने बुकिंग भी करा दी है। 8 नवंबर में थर्ड एसी में महज कुछ सीटें ही बची हैं। 15 नवंबर की सभी सीटें फुल हो गई हैं। दो महीने पहले ही एसी के लिए आरएससी शुरू हो गए हैं।रेलवे प्रबंधन ने स्पेशल टे्रन में 18 बोगी रखी है। दो थर्ड एसी, 10 स्लीपर कोच और 6 बोगी सामान्य रखी हैं। 68 सीटों वाले एसी कोच के लिए यात्री बुकिंग कराने में लगे हैं। टिकट दरें पहले से चल रही इंदौर-पटना की तरह ही है। उधर, नवंबर के लिए स्लीपर कोच में आरएससी पहुंच चुकी है। 10 स्लीपर कोच में 465 यात्रियों के लिए सुविधा रखी है। |