दिल्ली के सराय रोहिल्ला और जयपुर के बीच वातानुकूलित डबल डेकर रेलगाड़ी का शुभारंभ by irmafia on 25 August, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
irmafia | दिल्ली के सराय रोहिल्ला और जयपुर के बीच वातानुकूलित डबल डेकर रेलगाड़ी का शुभारंभ on 25 August, 2012 - 03:01 PM | |
रेल मंत्री श्री मुकुल राय और दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने आज दिल्ली के सराय रोहिल्ला से सराय रोहिल्ला -जयपुर के बीच वातानुकूलित डबल डेकर रेलगाड़ी का रवाना किया। इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री श्री के एच मुनियप्पा, दिल्ली नगर निगम की मेयर श्रीमती मीरा अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। श्री मुकुल राय ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि पहली वातानुकूलित डबल डेकर रेलगाड़ी 2011 में हावड़ा-धनबाद के बीच चलाई गई थी जो संतोषजनक पाई गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली और जयपुर के बीच इस बहुप्रतीक्षित वातानुकूलित डबल डेकर रेलगाड़ी के शुरू होने से जनता का अनोखे सफर का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि वातानुकूलित डबल डेकर डिब्बों का डिजाइन देश में ही किया गया है तथा कपूरथला में रेल कोच कारखाने में इनका निर्माण किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि डबल डेकर डिब्बे का डिजाइन रेलवे के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि समूचा रेल नेटवर्क और रेल के डिब्बों के डिजाइन को पुलों के अनुसार मानक आयाम की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई, बिजली के तारों, सुरंगों इत्यादि के अनुरूप ढालने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा शताब्दी की तरह के चेयर कार के 78 के बजाय इस डिब्बे में 120 यात्री बैठ सकते हैं। यह रेलगाड़ी (12986) रोजाना दिल्ली के सराय रोहिल्ला से सायं 5.35 पर रवाना होगी तथा जयपुर रात 10.05 पर पहुंचेगी। जयपुर से रेलगाड़ी (12985) सुबह 6.00 पर रवाना होगी तथा दिल्ली के सराय रोहिल्ला दिन में 10.30 बजे पहुंचेगी। |