दिल्ली से नहीं मिल रही ट्रेन को हरी झंडी by puneetmafia on 30 July, 2012 - 09:01 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | दिल्ली से नहीं मिल रही ट्रेन को हरी झंडी on 30 July, 2012 - 09:01 AM | |
अबोहर (फिरोजपुर)। दिल्ली में बैठे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी श्रीगंगानगर-फिरोजपुर एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति नहीं दे रहे, जबकि रेल डिवीजन फिरोजपुर ने ट्रेन चलाने की सारी तैयारियां कर रखी हैं। डीआरएम के अनुसार ट्रेन के कोच भी तैयार हैं। सिर्फ दिल्ली के अधिकारियों को ट्रेन चलाने की हरी झंडी देनी है। पहले यह ट्रेन एक जुलाई से चलनी थी। स्वयंसेवी संगठनों और आढ़तियों का आरोप है कि ट्रेन के न चलने के पीछे ट्रांसपोर्ट लाबी का हाथ है। पिछले रेल बजट में श्रीगंगानगर से फिरोजपुर के लिए एक एक्सप्रेस यात्री गाड़ी चलाने का ऐलान किया गया था। लेकिन अबोहर-फाजिल्का रेल लाइन शुरू न होने के कारण वह मामला में अधर में लटका रहा। 16 जुलाई से अबोहर-फाजिल्का रेल लाइन चालू कर दी गई और बठिंडा-फाजिल्का के बीच पैसेंजर गाड़ी भी शुरू हो गई। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने श्रीगंगानगर-फिरोजपुर के बीच एक्सप्रेस गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी है। इस फैसले से श्रीगंगानगर से लेकर फिरोजपुर तक की सामाजिक संस्थाओं और आम जनता में रेलवे के प्रति भारी रोष है।इस बारे में टीम अन्ना के सदस्य अशोक गर्ग और मानक शाह ने बताया कि अगर शीघ्र ही यह एक्सप्रेस ट्रेन शुरू नहीं की गई तो संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शहर की आढ़तिया एसोसिएशन व व्यापार मंडल ने भी गाड़ी न चलने की सूरत में संघर्ष की चेतावनी दी है। इन लोगों का आरोप है कि निजी ट्रांसपोर्ट माफिया के साथ मिलकर रेलवे ने पहले ही अबोहर-फाजिल्का लाइन को दो वर्ष बाद शुरू किया। अब लाइन चालू कर दी गई तो इस पर एक्सप्रेस गाड़ी चलने में भी ट्रांसपोर्ट माफिया आड़े आ रहा है। |