दिल्ली सुर वैष्णो देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन by RailEnquiry Admin on 18 January, 2018 - 03:16 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | दिल्ली सुर वैष्णो देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन on 18 January, 2018 - 03:16 PM | |
इस सर्दियों के मौसम में हो रही भीड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेन दिल्ली और कटरा के बीच 2 फेरों के लिए चलाएगा - गाडी संख्या 04001 दिल्ली जंक्शन - श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25 जनवरी को चलेगी । यह विशेष ट्रेन दिल्ली से रात 09:10 बजे जाएगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे कटरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04002 श्री माता वैशाली देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 27 जनवरी को चलेगी । यह विशेष ट्रेन शाम 07:30 बजे कटरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दो एसी 3 कोच, 14 स्लीपर क्लास कोच और 2 एसएलआर कोच इस ट्रेन का निर्माण करेंगे। दोनों दिशाओं में दिल्ली और कटरा के बीच ठहराव - पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर |