दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का भेजा प्रस्ताव डीआरएम कर रहे थे निरीक्षण, हो रही थी साफ सफाई by railgenie on 27 August, 2012 - 09:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का भेजा प्रस्ताव डीआरएम कर रहे थे निरीक्षण, हो रही थी साफ सफाई on 27 August, 2012 - 09:00 AM | |
डीआरएम अरुण मल्लिक ने कहा कि दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। दरभंगा स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 5 का निर्माण किया जाएगा।वे शनिवार को दरभंगा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक नवनिर्मित पीआरएस भवन को चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने दरभंगा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया एवं पदाधिकारियों को यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की सख्त हिदायत दी। पार्सल विभाग के सामान प्लेटफार्म न. एक पर रखे जाने पर उन्होंने एतराज जताते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। प्लेटफार्म यात्रियों की सुविधा के लिए बना है, पार्सल का सामान रखने के लिए नहीं। डीआरएम ने खराब पड़े टू्रल बाक्स को हटाने, पार्सल की ओर आने वाली सड़क की मरम्मत करवाने, प्लेटफार्मो पर पंखों की पुख्ता व्यवस्था करने, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय आदि के निर्देश दिए। जाते जाते वे पदाधिकारियों को चेताते गए कि एक सप्ताह बाद पुन: आने पर सब कुछ बेहतर होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीओएम वीरेन्द्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक एन एन झा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि थे। डीआरएम सड़क मार्ग से दरभंगा आए थे। निरीक्षण के बाद ट्रेन से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गए।डीआरएम के आगमन पर शनिवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन का नजारा कुछ और ही था। पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपने अपने कामों में व्यस्त थे। तभी तो डीआरएम स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे और सफाई कर्मी स्टेशन की साफ सफाई व रेलवे ट्रैकों पर ब्लीचिंग पाउडर डालने में व्यस्त दिखे। |