दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने दिया धरना by eabhi200k on 25 November, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने दिया धरना on 25 November, 2012 - 03:00 AM | |
चक्रधरपुर : शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ नई दिल्ली के आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना चक्रधरपुर स्टेशन के समीप गौर निताई हरि मंदिर के समीप दिया गया। धरना प्रदर्शन के बाद 15 सूत्री मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधन राजीव अग्रवाल को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक दिया गया। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। 15 सूत्री सूत्री मांग में रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए गुप्त मतदान शीघ्र कराने, 7वें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन शीघ्र किए जाने, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते का वेतन में तत्काल विलय किए जाने, छठवें केंद्रीय वेतन आयोग की एनामलीज को दूर किया जाए, बोनस भुगतान हेतु गणना 3500 के बदले न्यूनतम मूल वेतन 7000 रुपये किए जाने, एमएसीपीएस में वित्तीय उन्नयन लैडर ग्रेड के स्थान पर पदोन्नति ग्रेड में दिया जाए, सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने, रेलवे के ठेकेदारी, आउटसोर्सिग व निजीकरण पर प्रतिबन्ध लगाने, रेलवे में पेंशन आदि में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आमंत्रित न किए जाने, पास नियम में माता-पिता को भी सम्मिलित करने, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के वेतन एवं सेवा शर्तो में सुधार करने, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग तत्काल लागू करने, ग्रुप बीमा योजना की सीमा बढ़ाने, रेलवे क्वार्टर की खराब स्थिति में सुधार एवं क्वार्टर परिक्षेत्र में व्यापक सफाई करने की मांग की गई। मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष वाई शुक्ला, सुभाष चंद्र, सीएल महान्त, एसके पंडित, अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे। |