दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा, आय बढ़ाओ और खर्च घटाओ by puneetmafia on 18 September, 2013 - 08:56 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा, आय बढ़ाओ और खर्च घटाओ on 18 September, 2013 - 08:56 PM | |
बिलासपुर. भारतीय रेल के लिए कमाऊ पूत साबित होने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रदर्शन बीते चार माह में निराशाजनक रहा है। इसके चलते रेलवे बोर्ड तक चिंता में है। चेयरमैन अरुनेंद्र कुमार ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जोन आय के लक्ष्य से 131 करोड़ रुपए पीछे रहा है। चेयरमैन ने जोन की आय बढ़ाने और खर्च घटाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। |