त्योहारों में अपराधियों पर लगाम को विशेष कार्ययोजना by riteshexpert on 09 September, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | त्योहारों में अपराधियों पर लगाम को विशेष कार्ययोजना on 09 September, 2012 - 06:00 PM | |
जमशेदपुर : रेल क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगाम के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। शनिवार को टाटानगर में रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मितू ने क्षेत्र के 8 पुलिस स्टेशन, 4 आउटपोस्ट व 4 पुलिस पिकेट के प्रभारियों, डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों को हिदायत दी कि त्योहारों में रेल यात्रियों की बढ़नेवाली संभावित भीड़ को देखते अपराधी तत्च सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे तत्व से निपटने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। रेल क्षेत्र व आसपास सतर्कता बरती जाए और निगरानी भी रखें। वहीं रेल कालोनियों में अनधिकृत रूप से रहनेवालों की खोजखबर लेने की भी योजना तैयार की गई। कालोनियों में अपराधी तत्वों के पनाह लेने की जानकारी पर डीआरएम, एआरएम से कालोनियों की सूची व उसमें अधिकृत निवासियों का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। इसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा और अनधिकृत रूप से रह रहे लोगों की धरपकड़ की जाएगी। रेल एसपी ने खास तौर पर ऐसे बच्चों पर नजर रखने को कहा जो रेल क्षेत्र में नशे का सेवन करते हैं। बैठक में पिछले महीने दर्ज मामलों की समीक्षा की गई। रेल पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वे लंबित मामलों की जांच जल्द पूरी करें। किसी भी केस को दबाने की कोशिश न करें और जांच प्रक्रिया में जहां कहीं भी अवरोध हो उसे तत्काल दूर कर जांच पूरी करें। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनी गई और उनके निराकरण का आश्वासन रेल एसपी ने दिया। |