तीर्थ दर्शन योजना के लिए आईआरसीटीसी से करार - Jagran Yahoo! India by nikhilndls on 09 August, 2012 - 04:20 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | तीर्थ दर्शन योजना के लिए आईआरसीटीसी से करार - Jagran Yahoo! India on 09 August, 2012 - 04:20 AM | |
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिए राज्य सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ करार किया है। इस योजना के तहत सभी धर्मो से जुड़े चयनित तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए पहली रेलगाड़ी तीन सितंबर को रवाना होगी। राज्य सरकार की ओर से प्रमुख सचिव राजस्व एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग बसंत प्रताप सिंह तथा आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक वीरेन्द्र सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। करारनामे के तहत रेलवे द्वारा तीर्थ यात्रियों के परिवहन, भोजन, बीमा, चिकित्सा और गाइड आदि की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि धर्म इस देश का प्राण है और राज्य सरकार भौतिक समृद्घि के साथ-साथ प्रदेशवासियों के आध्यात्मिक सुख के लिये भी प्रयत्नरत है। इस योजना में इस वर्ष 60 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्राएं कराई जाएंगी। इस योजना की घोषणा वरिष्ठ नागरिक पंचायत में की गई थी। इस योजना में चयन के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग ही योग्य होंगे। इसमें सर्वधर्म समभाव को ध्यान में रखते हुए सभी धर्मो के तीर्थस्थलों का चयन किया गया है। तीर्थ यात्रा की जिम्मेदारी रेलवे विभाग को सौंपी गई है। चयनित तीर्थस्थानों में बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिरडी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, काशी , गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवण बेलगोला और वेलांगणी चर्च, नागापट्टनम (तमिलनाडु) शामिल हैं। |