तीन वर्षों से बंद है टिकट घर, परेशानी by irmafia on 11 September, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
irmafia | तीन वर्षों से बंद है टिकट घर, परेशानी on 11 September, 2012 - 06:00 AM | |
मोहनियां : (कैमूर)गया - मुगल सराय रेल खण्ड पर स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन जहां राजस्व वसूली में आगे है। वही यात्री सुविधाओं में फिसड्डी है । यात्री सुविधाएं यहां पर दम तोड़ती नजर आती है। हाल के वर्षो में इस स्टेशन पर कई महत्व पूर्ण ट्रेनों का ठहराव हुआ है। जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ती जा रही है। लालू प्रसाद के रेल मंत्री के मंत्री काल में भभुआ रोड़ स्टेशन के विकास को देख कर कैमूर वासी गदगद थे। रेल मंत्री बदले जाने के बाद स्टेशन पर मौजूद सुविधाएं समाप्त होती जा रही है। इसका उदाहरण है स्टेशन परिसर में प्लेट फार्म संख्या चार के बगल बना टिकट घर जो तीन वर्षो से बंद है । वर्ष 2007 के प्रारम्भ में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इसे खोला गया था। मोहनिया के आस -पास से आने वालों दर्जनों गांवों के यात्रियों को टिकट घर बंद होने से परेशानी हो रही है। तत्कालीन रेल मंत्री जब कैमूर दौरे पर आए तब-तबयहां के लोगों ने उनसे दो प्रमुख मांगों पर विचार करने का आग्रह किया। पहली मांग थी प्लेटफार्म संख्या तीन से उपरिपुल का विस्तार तथा दूसरी मांग प्लेट फार्म के टिकट घर का निर्माण शामिल था। ज्ञात हो कि प्लेट फार्म के रैक प्वाइंट तक आने के लिए डंडवा से सड़क बनी है। इसी रास्ते से यात्री कम समय में स्टेशन पहुंच जाते है । रेल प्रशासन ने उपरिपुल का विस्तार करते हुए रैक प्वाइंट के रास्तें में एक टिकट घर चालू कर दिया है। कुछ माह इस टिकट घर से यात्रियों को टिकट मिला । इसके बाद टिकट घर बंद हो गया। ज्ञात हो कि भभुआ स्टेशन से दक्षिण कम्पयूटरीकृत एक टिकट घर है । जिसमें तीन काउंटर बने है एक काउंटर पर आरक्षण टिकट मिलता है। दो काउंटरों पर सामान्य टिकट मिलते है जब से टिकट घर बंद है तब से यात्रियों को टिकट लेने में धक्का -मुक्की करनी पड़ रही है स्टेशन प्रबंधक सरोज सिंह ने बताया कि टिकट घर को चालू करने के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है। |