| तकनीकि खामियां दूर होने के बाद मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनों को हरी झंडी by Jitendar on 17 September, 2013 - 03:00 AM | ||
|---|---|---|
Jitendar | तकनीकि खामियां दूर होने के बाद मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनों को हरी झंडी on 17 September, 2013 - 03:00 AM | |
कानपुर झांसी के बीच नई विद्युतीकरण रेलवे लाइन पर कब से ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा, इसको लेकर संशय बरकरार है। सोमवार को रेल संरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी ने विद्युतीकृत लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को इलेक्ट्रिक इंजन का लाइन पर ट्रायल होगा। इसके बाद रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी। कब से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी इसको लेकर उन्होंने कोई आधिकारिक संकेत नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि तकनीकि खामियों को वे चिन्हित कर रहे हैं। | ||