ढाई घंटे ठप रहा परिचालन by messanger on 09 September, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
messanger | ढाई घंटे ठप रहा परिचालन on 09 September, 2012 - 06:00 AM | |
कोडरमा, झुमरीतिलैया: धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गया रेल खंड के अंतर्गत कोडरमा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज को लेकर लाइन पर बीम लगाने के दौरान शनिवार को ढाई घंटे तक अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इससे मालगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित होने की खबर नहीं हैं। इस दौरान रांची-पटना रोड पर वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ, क्योंकि फाटक को बंद नहीं किया गया था। मालूम हो कि राज्य सरकार एवं रेल प्रशासन के सहयोग से झुमरीतिलैया शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हो रहा है। शनिवार को दूसरा बीम लगाने का कार्य किया गया। इस दौरान 28 मीटर का मीटर का बीम चढ़ाया गया। इसमें दर्जनों मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से इसे चढ़ाया। इस दौरान धनबाद रेल मंडल के उपमुख्य अभियंता मुरली मनोहर प्रसाद एईएन बीएन उपाध्याय, ओपन लाइन के डीईएन जसपाल शर्मा, स्थानीय निर्माण विभाग के इंचार्ज आनंद द्विवेदी, अरुण हसन के अलावा निर्माण एवं ओपन विभाग के के कई कर्मचारी मौजूद थे। |