ड्रोन से करेगा रेलवे अपने ट्रैक्स की निगरानी by RailEnquiry Admin on 26 August, 2017 - 01:07 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | ड्रोन से करेगा रेलवे अपने ट्रैक्स की निगरानी on 26 August, 2017 - 01:07 PM | |
रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए अब जोन में ड्रोन कमरों का उपयोग किया जाएगा | इसके लिए ट्रैक के किनारे ड्रोन सेंटर बनेंगे, जहाँ से इसे ऑपरेट करते हुए लगातार निगरानी की जाएगी | रेल दुर्घटना के वक़्त मदद करने वाली स्पेशल ट्रेन पर भी ड्रोन कैमरे लगाकर घायलों को राहत पहुंचे जा सकेगी | पश्चिम - मध्य रेलवे जोन में नई कटनी जंक्शन में दुर्घटना राहत गाडी पर ड्रोन कैमरा लगा दिया गया है | जल्द ही इसका ट्रायल किया जाएगा | लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं पर रोक लगाने ट्रैक व ट्रेन की निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग रेलवे ने शुरू कर दिया है | इस वर्ष के अंत तक देश के सभी जोन को पर्याप्त संख्या में ड्रोन कैमरे दे दिए जाएंगे जिससे ट्रैक पर निगरानी की जा सके | |