डीआरएम ने कार्य जारी रखने का दिया निर्देश by puneetmafia on 29 July, 2012 - 03:20 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | डीआरएम ने कार्य जारी रखने का दिया निर्देश on 29 July, 2012 - 03:20 PM | |
सलखुआ (सहरसा) : सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप गत दिनों रेलवे लाइन के समीप हुये कोसी नदी के कटाव का निरीक्षण शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक अरुण मल्लिक ने किया। डीआरएम ने 15/5-6 किलोमीटर से लेकर 47 नंबर पुल का भ्रमण कर कटाव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कई निर्देश भी डीआरएम ने अभियंताओं को दिया। उन्होंने कहा कि कटाव से रेल परिचालन पर असर नहीं पड़े इस हेतु कटाव स्थल से रेल पटरी के समीप पर मिट्टी व बोल्डर का क्रेटिंग किया जाय। निरीक्षण के क्रम में कार्य बंद रहने पर उन्होंने अभियंताओं से भी पूछताछ की। बताया गया कि भुगतान नहीं होने के कारण संवेदक द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होंने भुगतान को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने एवं कटाव स्थल पर दिनरात कटाव निरोधी कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने मंथर गति से कार्य होने पर नाराजगी जताते हुये कहा कि वर्तमान समय में मजदूर के साथ-साथ संयंत्र का प्रयोग आवश्यक है। इस मौके पर आलोक झा, सीनियर डीएसओ जेके सिंह, सौरभ मिश्र, आर आर सिंह, आरएस प्रसाद, सेक्शन इंजीनियर हरिशंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। |