डा. सीपी जोशी कल श्रीनगर-लेह खंड पर सभी मौसमों में काम करने वाली सुरंग की आधारशिला रखेंगे by railgenie on 04 October, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | डा. सीपी जोशी कल श्रीनगर-लेह खंड पर सभी मौसमों में काम करने वाली सुरंग की आधारशिला रखेंगे on 04 October, 2012 - 12:00 AM | |
जम्मू-कश्मीर राज्य में बुनियादी ढांचे में सुधार और श्रीनगर तथा लेह के बीच सभी मौसमों में सड़क संपर्क की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-1 (एनएच-1) के श्रीनगर-लेह खंड पर जेड-मोड़ नामक एक सुरंग का निर्माण किया जाएगा। यह जेड-मोड़ सुरंग दो लेन वाली साढ़े छह किलोमीटर लंबी होगी और गगनगीर तथा सोनमर्ग के बीच नए संपर्क के लिए समानांतर साढ़े छह किलोमीटर लंबी वैकल्पिक सुरंग भी बनाई जाएगी। |