ट्रैक पर गिरा मोबाइल था अलीगढ़ में टेंशन का कारण by RailEnquiry Admin on 05 February, 2017 - 02:05 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | ट्रैक पर गिरा मोबाइल था अलीगढ़ में टेंशन का कारण on 05 February, 2017 - 02:05 PM | |
अलीगढ़ एक संवेदनशील जिला है जहाँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज एक जनसभा संबोधित करनी थी| रेलवे पुलिस ने अलीगढ़ के पास रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया था| मामला था कि ये युवक जनसभा से पहले ट्रेन दुर्घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था|इस आरोप में युवक न सिर्फ गिरफ्तार किया गया जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने उससे जबरदस्त पूछताछ भी की| बाद में मामला सामने आया कि सारा मामला रेलवे ट्रैक पर मोबाइल गिरने का था| रेलवे स्टेशन सोमना से डाबर के बीच स्लीपर संख्या 21, 22 व 23 की रोड़ी एक-एक फुट हटी हुई थी। पड़ताल के दौरान पता चला कि दो फरवरी की रात 6-7 लोग पटरियों के बीच पड़े पत्थर हटा रहे थे जो दौड़ाने पर जीटी रोड की तरफ भाग गए| इसके बाद एटीएस और अलीगढ़ ने उन्हें तलाश कर पकड़ा और पूछताछ की। उसने बताया कि उसके मजदूर साथी राहुल को ट्रैक पर एक मोबाइल फोन पड़ा मिला था। इसी दौरान आसपास रहने वाले और अन्य कई लड़के वहां पहुँच गए| छीना झपटी में मोबाइल का मेमोरी कार्ड ट्रैक पर गिर गया था|पुलिस और एटीएस ने मोबाइल की ईएमआईई से मोबाइल के मालिक के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह बिहार के एक हिंदी दैनिक के पत्रकार का मोबाइल था जिसने इसकी पुष्टि की है| |