ट्रेनों में बदमाशों को गोली मारने के आदेश by greatindian on 08 October, 2013 - 11:59 AM | ||
---|---|---|
greatindian | ट्रेनों में बदमाशों को गोली मारने के आदेश on 08 October, 2013 - 11:59 AM | |
ट्रेनों में वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को आरपीएफ व जीआरपी के जवान गोली मार दें। ऐसा करने में वे कतई संकोच न करें। इतना ही नहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ ट्रेनों में वार्निग स्विच भी लगाए जा रहे हैं। ट्रेनों में वारदात के दौरान यात्रियों के वार्निग स्विच दबाने पर एस्कॉर्ट पार्टी के जवान तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। बदमाशों को ढेर कर देंगे। अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो सभी ट्रेनों में वार्निग स्विच लगाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यालय से आरपीएसएफ की दो प्लाटून मांगी गई है। यह जानकारी रविवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने दी। वे भागलपुर रेलवे स्टेशन के अति विशिष्ट कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। |