ट्रेनों की आवाजाही बाधित by TrustMe on 22 September, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
TrustMe | ट्रेनों की आवाजाही बाधित on 22 September, 2012 - 12:00 PM | |
खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर संभाग के पांशकुड़ा व हाऊर स्टेशनों के बीच हावड़ा से बड़बिल जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन के ओएचइ तार में खराबी उत्पन्न हो जाने से संभाग में ट्रेनों की आवाजाही देर तक प्रभावित हुई। खराबी दूर करने के बाद संभाग में यातायात सामान्य हो सका। जानकारी के मुताबिक हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस बुधवार की सुबह अपने निर्धारित समय से चल रही थी, कि पांशकुड़ा व हाऊर स्टेशनों के बीच ट्रेन के इंजन में ओएचइ तार से जुड़ी कुछ समस्या उत्पन्न हो गई। इसके चलते ट्रेन वहीं देर तक रुकी रही। इस स्थिति में पीछे से आ रही हावड़ा - संबलपुर इस्पात एक्सप्रेस व हावड़ा - सिकंदराबाद फलकनामा एक्सप्रेस सहित कई लोकल ट्रेनें भी बीच के स्टेशनों पर खड़ी हो गई। जिससे हजारों यात्री मार्ग में फंस गए। सुबह 7.25 बजे से शुरू हुई समस्या पूर्वाह्न 9.32 तक कायम रही। इससे संभाग में ट्रेनों की आवाजाही देर तक बाधित रही। दूसरी ओर विभिन्न संभागों के छोटे स्टेशनों को जाने वाली ट्रेनों के विलंबित होने से नाराज यात्रियों ने एक्सप्रेस ट्रेनों का उन स्टेशनों पर ठहराव घोषित करने की मांग पर अधिकारियों के सामने हल्का विरोध - प्रदर्शन किया। इस पर अधिकारियों ने हावड़ा - सिकंदराबाद फलकनामा एक्सप्रेस के बेलदा स्टेशन में आज के लिए ठहराव की घोषणा की, वहीं कुछ अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की गई। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक विवेक कुमार ने समस्या की बात मानते हुए कहा कि जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही स्वाभाविक हो गई, और किसी ट्रेन को रद करने की नौबत भी नहीं आई। |