ट्रेन लेट होने पर भड़के यात्री किया हंगामा by RailEnquiry Admin on 12 December, 2017 - 04:57 PM | ||
---|---|---|
![]() | ट्रेन लेट होने पर भड़के यात्री किया हंगामा on 12 December, 2017 - 04:57 PM | |
ट्रेन लेट होने पर हंगामे की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं l सोमवार को भी समस्तीपुर रेल मार्ग के नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मुजफ्फरपुर से आने वाली सवारी गाड़ी के एक घंटा विलंब होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा l स्टेशन पर जमकर हंगामा किया गया और गार्ड केबिन के पास पहुंचकर कई यात्री उलझ गए l हालांकि कर्मचारियों के ट्रैक मरम्मत होने की सूचना देने पर आक्रोशित यात्री शांत हो गए लेकिन विलंब होने पर रेलवे और कर्मचारियों को कोसते रहे l सोमवार की दोपहर चंद्रलोक स्तिथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे गुमटी पर ट्रैक मरम्मत करने के लिए ब्लॉक लिया गया था l ट्रैक मरम्मत कार्य शुरू हुआ लेकिन ब्लॉक की टाइमिंग में कार्य पूरा नहीं हो सका जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी परिचालन से बिना आदेश लिए आधा घंटा और अधिक ब्लॉक लेकर काम करते रहे lइसके बाद करीब 3:00 बजे से शुरू हुआ काम लगभग 4:00 बजे तक चलता रहा l |